चंदौली। क्षेत्र के कटरिया गांव के समीप सोमवार को नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गया जहा मौके पर श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गया। हादसे में दर्जन भर से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। आस पास के लोगो ने सभी घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
बताते है कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर अहरौरा के बेचू बीर बाबा के मंदिर से दर्शन कर वापस बिहार बक्सर लौट रहे थे। जैसे ही वो कटरिया गांव के समीप पहुचा की अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। और सड़क किनारे पलट गया। जहा मौके पर श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गया। हादसे को देख आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को निजि अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने कहा कि महज संयोग था। कि हादसे में कोई जनहानि नही हुई लेकिन दर्जन भर से ज्यादा लोग चोटिल हो गए ।जो प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य को रवाना हो गए ।