चंदौली।कमालपुर धीना क्षेत्र के मुरलीपुर अगहर बीर बहुरिया नदी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गांजा तस्कर को धर दबोचा जिसके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया। पुलिस ने तस्कर को थाने ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।इस दौरान थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि में मुरलीपुर गांव स्थित अगहर बीर बहुरिया नदी पास प्रतिदिन की भांति चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक ब्यक्ति पैदल झोला लिए मुरली पुर गांव की तरफ आ रहा है। तभी एक तस्कर पुलिस को देख कर भागने लगा तभी पुलिस कर्मियों ने उस व्यक्ति को दौड़ा कर पकड़ लिया जिसके पास से झोले में एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा व एक 315 बोर का अवैध तमंचा एक दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसका नाम रामभोग बिन्द मुरलीपुर बिंदपुरवा का रहने वाला है। जिसको आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। इस एसआई राम बाबू ,सुधीर सिंह, कुलभूषण सरोज,विपिन,रोहित यादव आदि मौजूद रहे।