चंदौली। क्षेत्र के सिकटिया में हुई विशाल हत्याकांड के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए धर्य से इस विषम घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही। भरोसा दिया कि युवक की हत्या करने वालों को सलाखों के पीछे भेजकर परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि अपराध व अराजकता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाज में सद्भाव व शांति कायम रहे। इसका हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। इस मामले में पुलिस को निष्पक्ष तरीके से कार्य करते हुए बचे हुए आरोपियों को दंडित किया जाना चाहिए, ताकि आगे से ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति न होने पाए। भरोसा दिया कि विशाल के परिजनों को न्याय मिलकर रहेगा। यदि पुलिस की ओर से शिथिलता बरती जाती है तो उसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाकर उचित कार्यवाही की पहल की जाएगी। उधर, मृतक के पिता ब्रह्मलाल पासवान ने पुलिस कार्यवाही से असंतुष्टी जाहिर की। कहा कि घटना हुए दो दिन से ज्यादा हो गए, लेकिन अभी तक सिर्फ दो ही गिरफ्तारी हुई है। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा व पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह अकोढ़ा कला गांव स्थित काली माता मंदिर पर पहुंचे और वहां आमजन की सुविधा के लिए जिला पंचायत मद से टीनशेड लगवाने का भरोसा।