22 C
New York
Thursday, September 12, 2024

Buy now

भाजपा पर फिर हमलावर हुए मनोज ,जनता अशिक्षित,आश्रित बना रही सरकार

- Advertisement -

चन्दौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू सोमवार को एक बार फिर भाजपा पर हमलावर रहे। उन्होंने बभनियांव व कमालपुर में जन चौपाल लगाकर सपा सरकार और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि भाजपा सरकार आत्मनिर्भर बनाने की बात करती है, लेकिन वह देश के आवाम को अपंग, अशिक्षित और दूसरों पर आश्रित बनाएं रखना चाहती है। शिक्षा से दूर करके गरीबों को अशिक्षा के अंधेरे में रखने का षड्यंत्र हो रहा है, ताकि जनता भाजपा से बुनियादी सवाल न कर सके। श्री सिंह ने जन चौपाल में भाजपा पर कई सवाल खड़े किए।


उन्होंने कहा कि कमालपुर सरकारी अस्पताल विधायक रहते हुए बनवाया, जिसे आज टेलीमेडिसिन विधि से संचालित किया जा रहा है जिसका कोई मतलब नहीं है। यह क्षेत्रीय जनता के साथ छलावा व धोखा है, जिसे विधायक बनते ही ठीक किया जायेगा और अस्पताल पर चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। इसी तरह सैयदराजा में बने महिला राजकीय डिग्री कॉलेज का संचालन करने में भाजपा सरकार नाकाम रही है। कहा कि विधायक रहते हुए पंप कैनाल की स्थापना कराई, ताकि किसानों को सुविधा हो। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह विद्युत उपकेंद्र स्थापित कराए, ताकि शहरी आबादी की तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में बेहतर बिजली मिल सके। इसके अलावा अस्पताल का निर्माण कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया, जिसे आज भाजपा सरकार व उनके जनप्रतिनिधि बट्टा लगा रहे हैं। कहा कि सपा की सरकार बनी तो समाजवादी पेंशन योजना गरीबों का बड़ा सहारा बनेगी साथ ही लोहिया आवास से वंचितों गरीबों को पक्का आवास मुहैया कराने की पहल होगी। इसके साथ ही गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी साथ ही साथ खराब हो चुकी 108 व 102 एंबुलेंस सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा, ताकि जनता को समय से अस्पताल पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत ना आए वही यूपी हंड्रेड डायल का संचालन भी पूर्व की भांति किया जाएगा, ताकि अपराध नियंत्रण पर सरकार की नकेल रहे। इस अवसर पर अंजनी सिंह, संतोष उपाध्याय, जयनाथ यादव, राजेश त्यागी, गुड्डू राम, नितेश राम, राजू यादव, गणेश गुप्ता, राहुल राजभर, तारकेश्वर दुबे, जयनाथ मौर्या, अशोक मौर्या मौजूद रहे। अध्यक्षता रामजनम यादव व संचालन नंदकुमार राय ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights