चंदौली ।नगर में साव जी पोखरे के समीप रेलवे ट्रेक पर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस की दी मौके पर पहुची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि धीना थाना क्षेत्र के राईथा गांव निवासी का गोविंद गुप्ता 35 वर्ष अपने पत्नी ओर तीन बच्चों के साथ चंदौली कस्बा में किराए के मकान में रहकर ठेले पर दुकान लगाता था। सोमवार की सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर छत विक्षत हालत में साव की के पोखरे के समीप मिला लोगो देखा तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दिए वही वही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।