चन्दौली – अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास नेशनल हाईवे पर मां कालिका ढाबा एंड फैमिली रेस्टुरेंट के संचालक विनीत कुमार सिंह की सोमवार की दोपहर अज्ञात बदमाशों ने फावड़े से मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. तलाशी के दौरान मौके से खून से सना फावड़ा बरामद हुआ.
बताया जा रहा है कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजापुर निवासी विनीत कुमार सिंह(46) वाराणसी के सामनेघाट के गायत्री नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. नेशनल हाईवे पर चंदरखां के पास संतोष सिंह के मकान को किराये पर लेकर कालिका ढाबा चलाता था. सोमवार दोपहर किसी काम से संतोष ढाबे पर पहुंचे तो विनीत को काउंटर के पास खून से लथपथ देखा. पास में ही खून से सना फावड़ा भी था. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. ढाबे में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. आशंका जताई जा रही है कि घटना के समय सभी भाग गए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के सिकटिया में युवक की निर्मम हत्या के तीसरे दिन दूसरी हत्या से लोगों दहशत व्याप्त है.