स्थापना दिवस एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन
- गांव के बच्चों में संघर्ष की क्षमता ज्यादा होती है: कुलपति
धानापुर। मंगलवार को शहीद हीरा सिंह स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय का 42वां स्थापना दिवस एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो0 आनंद कुमार त्यागी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा कुलगीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि गांव के बच्चों में संघर्ष की क्षमता अधिक होती है उन्हें उचित अवसर देकर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। सफलता के लिए उन्हें एक लक्षीय बनना पड़ेगा इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कुलपति द्वारा पुरस्कृत किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग डॉ हीरेन्द्र प्रताप सिंह रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामनरेश शर्मा ने धानापुर के ऐतिहासिक धरोहर का परिचय देते हुए सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। प्राध्यापक डॉ ध्रुव भूषण सिंह ने महाविद्यालय के वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए विभगवार उपलब्धियों को बताया। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने राष्टीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चल रही गतिविधियों को बताया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छत्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों के प्रदर्शन का उपस्थित सभी लोगों ने सराहना किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुभाष राम द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रो सरोज पांडेय, डॉ सुनील, डॉ प्रदीप यादव, डॉ संदीप, डॉ प्रवेश, डॉ ज्ञानेंद्र, डॉ रीना सिंह, डॉ किरन यादव, डॉ रेशम, डॉ नेहा उपाध्याय, सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ नौशाद अहमद ने किया।
- पुस्तक का हुआ विमोचन
धानापुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर असिस्टेन्स प्रोफेसर (शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद) नौशाद अहमद द्वारा लिखित पुस्तक कॉम्परीहेंसिव फुटबाल कोचिंग गाइड का विमोचन हुआ। पुस्तक फुटबॉल सहित शारीरिक शिक्षा पर आधारित है। जिससे बच्चों को नई दिशा मिलेगी। लेखक फुटबाल और हॉकी के लिए देश का प्रतिनिधि कर चुका है।