चंदौली: डीडीयू जंक्शन के समीप बड़ा रेल हादसा सामने आया है. जहां पटरी टूटने से मालगाड़ी डिरेल हो गई. जिससे मालगाड़ी पर लदे 10 कंटेनर पलट गए. वहीं इस घटना से दिल्ली हावड़ा रेल रूट का डाउन मेन लाइन पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया और प्रयागराज से डीडीयू तक के परिचालन पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते करीब आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां फंस गई. फिलहाल आरपीएफ की टीम के साथ रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर रिवर्सिबल में जुटे हैं.
दरअसल, राजकोट से कंटेनर लेकर सियालदह डिवीजन के काशीपुर स्टेशन जा रही मालगाड़ी अचानक बुधवार की सुबह डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल होकर पटरी से उतर गई. जिसके चलते मालगाड़ी पर लदे करीब 10 वैगन पलट कर नीचे गिर गए. जिसमें टाइल्स समेत भारी मात्रा में लदा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे करोड़ो की क्षति का आंकलन किया जा रहा है. वहीं ट्रेन डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही रेल महकमें में हड़कंप मच गया. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी एडीआरम राकेश रौशन, डिवीजन ऑपरेशन मॅनेजर मुश्ताक इकबाल समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ीडीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ीइसे भी पढ़ें-मालगाड़ी हुई डिरेल, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट बाधित, रेस्टोरेशन का काम जारीबताया जा रहा है कि इसे रिवर्सिबल करने में शाम या रात तक समय लग सकता है. ऐसे में डाउन लाइन में फंसी ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा रेलवे के तमाम आलाधिकारी एडीआरम राकेश रौशन, डिवीजन ऑपरेशन मॅनेजर मुश्ताक इकबाल समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.इस हादसे में करीब 70 मीटर रेल की पटरी टूट गई है. साथ ही साथ पोल और ओएचई वायर भी क्षतिग्रस्त हुए. ऐसे में रिवर्सिबल करने में शाम या रात तक समय लग सकता है. ऐसे में डाउन लाइन में फंसी ट्रेनों का लखनऊ मण्डल के स्टेशनों से रूट डायवर्ट कर उनके गंतव्य तक भेजने की योजना बनाई गई. इसके अलावा प्रयागराज से आ रही ट्रेनों को व्यासनगर के बाद रिवर्सल होकर अपने गंतव्य को जाएंगी.
डीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ीडीडीयू जंक्शन के समीप डिरेल हुई मालगाड़ीइस बाबत रेलवे पीआरओ और डिविजन ऑपरेशनल मैनेजर मुश्ताक इकबाल ने बताया कि प्रयागराज-डीडीयू के बीच डाउन मेन लाइन परगुड्स ट्रेन का डिरेलमेंट हो गया. जिसमे 8 बोगी डिरेल हुआ है. जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया. लेकिन ट्रेनों का रूट लखनऊ मंडल से डायवर्ट कर संचालित किया गया है. फिलहाल इसे रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है.ट्रेन रूट किया गया डायवर्ट, हेल्पलाइन नम्बर जारीप्रयागराज जं. और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य डाट्रेन रूट किया गया डायवर्ट, हेल्पलाइन नम्बर जारीउन लाइन पर ब्लॉक हट k और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के न्यू वेस्ट केबिन के बीच सुबह एक मालगाड़ी के 10 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.