डिप्टी आरएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते चंदौली के राइस मिलर्स।
चंदौली। धान की कुटाई के बाद चावल रिकवरी देर घटाने व मिलिंग खर्च में इजाफा करने की मांग को लेकर जनपद के राइस मिलरों ने बुधवार को जिला विपणन कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज राइस मिलसों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जिला विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव से मिलकर 13 सूत्रीय मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। कहा कि विभाग अपने कर्मचारी से धान कुटाई कराकर चावल जमा कर लें।
इस दौरान पूर्वांचल राइस मिलर के महामंत्री आनंद सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में चावल उद्योग प्रदेश में बदहाली की कगार पर है। प्रदेश में खरीफ सीजन में क्रय केन्द्रों पर जो धान खरीदा जाता है उसमें 58 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक ही चावल की रिकवरी आती है जबकि मिलर्स से 67 प्रतिशत रिकवरी ली जाती है जिसे घटाकर 58 से 60 प्रतिशत तक किया जाय। धान कुटाई के एवज में मिलर्स को 10 रुपये प्रति कुंतल कुटाई चार्ज तथा विगत दो वर्षों से 20 रूपया प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, जबकि विगत 20 वर्षों से लेबर चार्ज, बिजली व डीजल आदि की कीमतें कई गुना बढ़ी है। इसे देखते हुए मिलर्स को कुटाई प्रोत्साहन राशि 250 रुपये प्रति कुंतल किया जाय। कहा कि मिलर्स को धान की कुटाई जाड़े के मौसम में होती है ऐसी स्थिति में मौसम तथा गोदामों में लेबर की कमी, पीडीएस उठान में रैंक आदि लग जाने के कारण 45 दिन में चावल का उतार नहीं हो पाता है। लिहाजा होल्डिंग चार्ज की अवधि 45 दिन से बढ़ाकर 75 दिन किया जाय। गत कई वर्षों का मिलर्स का विभिन्न एजेन्सियों पर भुगतान बकाया का भुगतान ब्याज के साथ व खाद्य विभाग के द्वारा किया जाय। पुराने बकायेदार मिलर्स के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू करके काम करने का अवसर दिया जाय। लाट डिपो पर यदि 24 घंटे में अनलोड न हो तो मिलर्स को तीन हजार रुपये प्रतिदिन का होल्टेज कराया जाय। यदि उपरोक्त मांगें नहीं मानी जाती है तब तक राइस मिलर्स सरकारी धान की कुटाई नहीं करेंगे। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, टीएन सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, विनोद पांडेय, महेंद्र गुप्ता, रामनगीना गुप्ता, अभय सिंह, बहादुर गुप्ता, उमेश गुप्ता, हरिध्यान यादव, होल्कर सिंह, गप्पू सिंह, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।