सकलडीहा क्षेत्र में चौपाल को संबोधित करते विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव।
सकलडीहा। वोट बढ़ाओ, बूथ जिताओ कार्यक्रम में सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बुधवार को तेंदुई, बथावर, ताजपुर, सरेहुआ कला व सरेहुआ खुर्द में चौपाल लगाया और संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष तिथियों के बारे में ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया। कहा कि नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने में सहयोग करें। हर बूथ पर समाजवादी लोग डटे रहे।
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामियां गिनाई। कहा कि सरकार का अपराध व महंगाई पर नियंत्रण नहीं रहा। सरकार के कामकाज से गरीब व निराश्रित लोगों का जीवन हाशिए पर आ गया है। लोग अपना पेट भरने के लिए हर दिन जद्दोजहद कर रहे हैं। महंगाई की मार सीधे तौर पर गरीब के निवाले पर पड़ी। ऐसी सरकार को सत्ता से हटाना जरूरी हो गया है। हम सभी को मिलकर अलोकतांत्रिक कृत्यों का समर्थन करने वाली सरकार को हटाना के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह, अनिल चौहान, विजय चौहान, सतीश चन्द्र, देवलाल राजभर, राजेश यादव, कृष्णा पाण्डेय, निसार अहमद, तेजू यादव, घासी राम, अमित पाल, नरेश पाल, नवनीत सिंह, भोलानाथ, मुहम्मद हनीफ अंसारी, दशरथ चौहान, जियालाल चौहान आदि उपस्थित रहे।