सकलडीहा। जिलाधिकारी की निर्देश के बाबजूद परिषदीय विद्यालयों बीस पैरामीटर को न पंचायत सचिव दुरूस्थ करने में रूचि दिखा रहे है। न तो शिक्षा विभाग के बीईओ व्यवस्था के प्रति गंभीर है। शिकायत के बाद भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमालव में पेयजल की व्यवस्था नही होने पर बच्चों ने काफी देर तक हंगामा मचाया। शिक्षक और प्रधानाचार्य ने किसी तरह पानी की व्यवस्था करके छात्रों को शांत कराया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमावल में पिछले कई दिनों से हैंडपंप खराब है। विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित शिकायत करने के बाद भी न तो पंचायत सचिव व्यवस्था को दुरूस्थ करने में रूचि दिखा रहे है। न तो बीईओ परिषदीय विद्यालयों के संचालन में बेहतर कर पाने की कार्यशैली का प्रर्दर्शित कर पा रहे है। बीआरएसी पर लम्बे समय से तैनात शिक्षकों की मठाधीशी के कारण परिषदीय विद्यालय का हाल बेहाल है। आक्रोशित बच्चों ने शुद्धपेयजल की व्यवस्था नही होने पर जमकर हंगामा मचाया। किसी तरह विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को पानी की व्यवस्था करके समझा बुझाकर शंात कराया। इस बाबत प्रधानाध्याक लालबहादूर सिंह ने बताया कि दो बार बोरिंग खराब होगया है। इसकी लिखित शिकायत किया गया है। बच्चों को मिल डे मिल के बाद पानी पीने के लिये दूसरे विद्यालय पर जाना पड़ता है।