चंदौली।
चहनियां ।कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बाबा कीनाराम मठ पर आयोजित होने वाले देव दीपावली पर 21 हजार दीप प्रज्वलित किये जाने के संदर्भ में कार्यक्रम की तैयारी व पूर्व में बाबा कीनाराम मठ पर हुए विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए बुद्धवार को मठ के व्यबस्थापक अरुण सिंह व मेजर अशोक सिंह आयोजन स्थल पर पंहुचे और उपस्थित मठ के अधिकारियों व कर्मचारियों से विचार विमर्श करते हुए कार्यक्रम को भव्य रूप देने का निर्देश दिया।
बाबा कीनाराम मठ पर आगामी 19 नवम्बर को 21 हजार दीप से मठ को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा तथा आयोजित होने वाले देव दीपावली कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा व सुन्दरीकरण के लिए पूर्व में हुए बिकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रामगढ़ मठ के व्यवस्थापक पंकज पाण्डेय, लोकनाथमहाविद्यालय के ब्यवस्थापक धनञ्जय सिंह,बाबा कीनाराम इंटर कालेज के प्रबंधक प्रभुनारायण सिंह “लल्ला” प्राचार्य विपिन कुमार सिंह, प्रभुनाथ पाण्डेय, त्रिभुवन सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश सिंह, अर्पित पाण्डेय, पीयूष कुमार, अशोक मौर्य, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।