चंदौली नगर के इलिया मोड़ के समीप हाइवे पर हुआ हादसा
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के इलिया मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर हाइवे पर ट्रक ने सवारियों से भरी टैम्पो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टेम्पो सवार 12 यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद मौके पर घायलों की चींख-पुकार मच गयी और आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। उधर, दूसरी ओर घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला। मौके पर जुटे लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान वहां से गुजर रहे सपा के राष्ट्रीय सचिव ने घटना को देखा तो रुके और घायलों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर उनका दवा-ईलाज कराया और गंभीर रूप से जख्मी दो घायलों को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। जानकारी के बाद पुलिस
बताते हैं कि चकिया नगर से राजेश हलवाई के सहयोगी टैम्पो पर सवार होकर शादी समारोह में खाना पकाने के लिए मिलन लान में जा रहे थे। जैसे ही चंदौली नगर के इलिया मोड़ के समीप सवारियों से भरी टैम्पो पहुंची तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो में सवार लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद चींख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर लोगों को ऑटो से बाहर निकाला, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की टीम इलाज में जुट गई। सड़क दुर्घटना में घायल पूनम (35), मंजू (40), गायत्री (42), चंद्रकला (39), प्रियंका (40), सुशीला (45), फूलपति देवी (48), अजीत कुमार (40), बबलू (42), श्यामदेई (60), धर्मेंद्र (38) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल नागेश्वर 17 वर्ष व धर्मराज 25 वर्ष को चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के वक्त सैयदराजा जा रहे सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने सभी घायलों को जिला अस्पताल ले आए और स्ट्रेचर पर लादकर घायलों को आकस्मिक चिकित्सा कक्ष तक भिजवाया।