चंदौली। किसानों के बकाया भुगतान को लेकर एक बार फिर मनोज सिंह डब्लू एक्शन में दिखे। उन्होंने गत दिनों जिला विपणन विभाग की ओर से किसान को जारी चेक के बाउंस होने की घटना के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी संजीव सिंह से मुलाकात की। उन्होंने प्रकरण को पटल पर रखा और नाराजगी जाहिर की। कहा कि चेक के जरिए भुगतान के नाम किसानों को पर छला जा रहा है। डीएम ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आगामी 23 नवंबर, मंगलवार को जिला विपणन कार्यालय में उन सभी किसानों संग सपा नेता मनोज सिंह डब्लू को उपस्थित होने की बात कही। भरोसा दिया कि निर्धारित तिथि को जनपद के एक-एक किसान का भुगतान करा दिया जाएगा। इस पर मनोज डब्लू ने चेताया कि यदि 23 नवंबर को यदि जिला प्रशासन किसानों का भुगतान करने में नाकाम रहा तो अफसरों व कर्मचारियों को बाहर निकालकर जिला विपणन कार्यालय पर ताला जड़ने का काम किया जाएगा।
उन्होंने जनपद के उन तमाम किसान साथियों से आह्वान किया कि जिनका जितना भी भुगतान बकाया है उसके विवरण व संबंधित कागजात के साथ 23 नवंबर को दोपहर 11 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें। क्योंकि जिलाधिकारी ने अपनी निगरानी में किसानों के भुगतान की बात कही है। इसमें जिला प्रशासन द्वारा यदि कोई शिथिलता बरती जाएगी तो कार्यालय पर तालाबंदी के सिवाय कोई चारा नहीं बचता। क्योंकि जिस विभाग के बाद बकाएदारों किसानों को उनका भुगतान दिलाने की शक्तियां व सामर्थ्य न हो। ऐसे कार्यालय पर ताला बंद होना ज्यादा बेहतर होगा। कहा कि भुगतान को लेकर अगली तिथि को किसी भी तरह की बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं होगी और ताला जड़कर चाभी चंदौली कोतवाली के हवाले कर दिया जाएगा। आरोप लगाया कि जिला विपणन विभाग किसानों को ठगने का काम कर रहा है। कई किसानों के भुगतान में गड़बड़ी की गयी है। बहुत से किसान ऐसे हैं जिनको उनके उपज की खरीद के सापेक्ष कम का भुगतान किया गया है। हालात ऐसे हैं कि आज ऐसे सैकड़ों किसान सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं। बताया कि गत दिनों जिला विपणन कार्यालय पर तालाबंदी करने पहुंचा तो विभाग ने किसान को जारी 159200 रुपये का चेक बाउंस हो गया। आखिर किसानों को इस तरह छलने का सिलसिला कब तक चलेगा। उन्होंने जिला प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन किसानों का खरीद के सापेक्ष पुराना बकाया चला आ रहा है उसका शत-प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करें, अन्यथा समाजवादी पार्टी 23 नवंबर को जिला विपणन कार्यालय चंदौली पर ताला जड़ने को विवश होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। क्योंकि प्रशासन के इस कृत्य से चंदौली के किसानों में जबरदस्त गुस्सा व्याप्त है।