रोहनिया पुर्वांचल डेस्क मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे पर शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर राजातालाब सब्जी लादकर वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सामने खड़ी ट्रक में पीछे घुस गयी। घटना में पिकअप सवार ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए वही माल वाहन पिकअप के परखच्चे उड़ गए।मौके पर जुटे आस पास के लोगो के तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुचाया और आगे की कार्यवाही में जुट गई। बाबते है कि पाडर थाना मऊ गंज रीवा मध्यप्रदेश निवासी ड्राइवर शंकर बंसल,व खलासी हरिहर साकेत, निवासी बनटइया, जिला रीवा, मध्य प्रदेश पीकअप से सब्जी लादकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे जैसे ही वो मोहन सराय हाईवे पर पहुचे की अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गयी।और सामने खड़ी ट्रक में जा घुसी जहा पिकअप के परखच्चे उड़ गए वही उसमे बैठे ड्राइवर खलासी बुरी तरफ घायल हो गए। तेज़ आवाज़ सुनकर मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने घायलों को बाहर निकाला और तत्काल उसकी सूचना पुलिस को मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुचाया और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।