सदर ब्लाक में लाभार्थी को आवास की चाभी सौंपने बीडीओ व अन्य।
चंदौली। सदर ब्लाक में शनिवार को आवास दिवस मनाया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी की अध्यक्षता में सदर ब्लाक के प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) व मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र 12 लाभार्थियों को आवास की प्रतिकात्मक चाभी सौंपी गयी। साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव के गरीब ग्रामीणों को बताया गया।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि सरकार गांव के गरीब लोगों को पक्का आवास मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) संचालित की है ताकि लोगों के पक्के आवास का सपना पूरा हो सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास मुसहर जाति के उन गरीब परिवारों को दिया जा रहा है, जिनके पास खुद की जमीन भी उपलब्ध नहीं है। यह दोनों योजनाएं गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है। बताया कि इसके अलावा सरकार ग्रामीणों को स्वच्छ शौचालय के इस्तेमाल को प्रेरित करने के लिए शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दे रही है। इसके अलावा दिव्यांगजनों, वृद्धा एवं विधवा को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक संबल प्रदान किया जाएगा। इस दौरान अकोढ़ा कला ग्राम पंचायत के तीन लाभार्थी, शाहपुर के पांच, पड़या के एक लाभार्थी, हड़रिका के दो लाभार्थी व धनेजा के एक लाभार्थी को आवास की चाबी सौंपी गयी। इस दौरान आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।