चंदौली । मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत एक 25 वर्षीय युवक शादी के एक माह बाद ही अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लटकर अपनी ईलीला समाप्त कर ली वही परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर लगातार नोटिस भेज रहे थे । मानसिक रूप से परेशान युवक ने शुक्रवार की रात देर रात आत्मघाती कदम उठा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
बताते है कि हरिशंकरपुर निवासी स्वर्गीय इंद्रजीत बाघा के 26 वर्षीय पुत्र हरदयाल सिंह बाघा की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी ।लड़की 15 दिन ही राल में रही और अपने घर चली गई । इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजनी शुरू कर दी हरदयाल सिंह के परिजनों का आरोप है कि लड़की उम्र में लड़के से 10 वर्ष बड़ी थी और दिमागी तौर पर कमजोर भी थी । इसके बाद भी धोके से शादी कराई गई । हरदयाल के परिवार वालों को यह बात पता चली तो 15 दिन बाद ही लड़की को मायके छोड़ आए । इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया। लड़की पक्ष के लोगों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी , जिससे हरदयाल परेशान रहने लगा।