जनपद में अबकी बार 22 को मानेगा खुशहाल परिवार दिवस
चंदौली। परिवार नियोजन कार्यक्रम और सेवाओं को गति देने के लिए सरकार पूरा ज़ोर दे रही है। प्रत्येक माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाले खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन इस बार 22 नवंबर को किया जाएगा। इसके साथ ही 22 नवंबर से ही पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीपी द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 22 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा। यह पखवाड़ा दो चरणों में चलाया जाएगा | इसके साथ ही 22 नवंबर को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा। कहा कि खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन में पुरुषों को भी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए। पखवाड़े के प्रथम चरण में पुरुषों को प्रोत्साहित कर इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी की सेवा प्रदान की जाएगी| परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक लाभार्थी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नि:शुल्क सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ हेमंत ने बताया कि अप्रैल 2021 से अब तक परिवार नियोजन के तहत पुरुष नसबंदी 9 , महिला नसबंदी 505 के साथ ही आईयूसीडी 7310 ,पीपीआईयूसीडी 3454 और अंतरा 6122 की सुविधा दी गई। इस बार 21 नवंबर को रविवार होने के कारण अगले दिन खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाने की जानकारी सभी चिकित्सा अधीक्षकों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दी जा चुकी है। इस बार का खुशहाल परिवार दिवस पर विशेष आयोजन किया जाएगा‚ क्योंकि उसी दिन से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का भी आयोजन शुरू किया जाएगा | डा. हेमंत ने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं की भागीदारी की अपेक्षा पुरुष की संख्या कम हो गई है | इसके मद्देनजर खुशहाल व स्वस्थ परिवार के महत्व के लिए पुरुषों को परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए जागरूक कर इच्छुक पुरुषों को नसबंदी की सेवा प्रदान की जाएगी| इसके लिए प्रत्येक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी-पीएचसी के सभी बीपीएम और बीसीपीएम को कम से कम दो-दो पुरुष नसबंदी तथा प्रत्येक एएनएम और आशा संगिनी को कम से कम एक-एक पुरुष नसबंदी कराने का निर्देश दिया है। प्रथम चरण में 22 से 27 नवंबर तक आशा कार्यकर्ता और एएनएम नव विवाहित दंपति से संपर्क करेंगी और उन्हें परिवार नियोजन के फायदे बताएंगी। दूसरा चरण 28 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा। इसमें इच्छुक पुरुषों की नसबंदी की जाएगी। यह अभियान परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली थीम के साथ चलाया जाएगा। सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों की सेवाएं इच्छुक लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी |