सकलडीहा क्षेत्र में विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव को सम्मानित करते ग्रामीण।
सकलडीहा। देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दी। देश को आजाद कराकर उसे संवारने का काम किया था। आज इस मुश्किल समय में फिर से देश को गुलाम करने की साजिश रची जा रही है। उक्त विचार सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान कार्यकर्ताओं को वोट बढ़ाओं और बूथ जिताओं का नारा दिया।
वोट बढ़ाओ, बूथ जिताओ कार्यक्रम के तहत ताराजीवनपुर, ककरही कला, जलालपुर, महादेवपुर, सहरोई, ककरही खुर्द गांव में जनचौपाल का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान है। जहां बिजली, पानी, खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है, वहीं धान की उपज बेचने के लिये किसान परेशान है। शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गयी है, वहीं बेरोजगारी के कारण युवा परेशान है। महंगाई के कारण हर गरीब और शोषण के कारण व्यापारी परेशान है। इस मौके पर अनिल चौहान, लक्ष्मण पासवान, राजकुमार यादव, उमाशंकर यादव, रामधनी यादव, प्रदीप यादव, पप्पू, नंदू राम, राजू पाल, संतोष विश्वकर्मा, बाबूलाल सिंह, सिंटू चौहान, धंनजय, संजय मिश्रा, रामनिवास सिंह आदि मौजूद रहे।