चंदौली। जनपद में धान ख़रीद की उत्पादकता को यूपी सरकार ने बढ़ा दिया है। अब किसान प्रति हेक्टेयर 75 कुंतल धान क्रय केंद्रों पर बेच सकेंगे। राज्य सरकार के नए निर्देश की जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में अब तक कुल 112 धान क्रय केंद्र अनुमोदित किए गए हैं, जिसमें विपणन शाखा के 34, पीसीफ के 19, पीसीयू के 37, नैफेड के 09, यूपीएसएस के 09, एफसीआई के दो व मंडी समिति के दो क्रय धान खरीद के लिए खोले गए है। उन्होंने बताया कि पहले 60 कुंतल प्रति हेक्टेयर की दर से खरीद करने के निर्देश थे, जिसे अब बढ़ाकर 75 कुंतल प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत व सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा व सहूलियत के लिए सदर विकास खंड में 15, बरहनी में 22, नियमताबाद में 06, सकलडीहा में 14, चहनियां में 11, धानापुर में 10, चकिया में 17, शहाबगंज में 11 व नौगढ़ में 6 क्रय केंद्र स्थापित किया गया है। बताया कि जनपद में ख़रीद का लक्ष्य 2 लाख 35 हज़ार एमटी है। अबतक कुल 18776 किसानों द्वारा धान बेचने के लिए आवेदन किया गया है जिसके सापेक्ष 10,885 किसानों का आवेदन सत्यापित किया जा चुका है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे अपने नजदीकी क्रय केंद्र में जाकर धान की उपज बेच सकते हैं। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर किसान सीधे सम्पर्क करें उनकी समस्या का समाधान होगा।