चंदौली मुख्यालय स्थित नगर के सकलडीहा मार्ग पर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह बाइक सवार एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। कि अचानक ट्रेन की तेज हॉर्न सुनकर बेसूद हो गया।और बाइक को ट्रैक पर ही छोड़ कर फरार हो गया। इससे उसकी बाइक ट्रेन की जद में आ गयी जिससे बाइक ट्रेन में फस कर चिंगारी निकलते हुए।काफी दूर चली गयी। घटना में युवक के बाइक की परखच्चे उड़ गए हादसे को देख मौके पर अफरा तफरी का माहौल होगा।और घटना स्थल पर आस पास के लोगो की भड़ी इकट्ठी हो गयी। लोगो ने बाइक सवार का पता करना चाहा लेकिन सफलता नही मिली। इस दौरान लोगो के बीच इस घटना को लेकर तरफ तरह की चर्चाएं हो रही थी।