Young Writer,कंदवा। क्षेत्र के ओयरचक गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी। इस घटना में दो झोपड़ी जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में बंधी एक गाय व तीन बकरियों की आग में झुलस कर मौत हो गई।वउहीं झोपडी मे सो रहा युवक बुरी तरह से झुलस गया
बताते हैं कि ओयरचक गांव निवासी सनी देओल अपनी दादी शिवलोचनी के साथ अपने झोपड़ी में सोया हुआ था झोपड़ी में एक गाय तीन बकरियां बंधी हुई थी। रात करीब एक बजे अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई झोपड़ी में उठ रही आग की लपटें व धुंआ से सनी देओल 18 वर्ष का नींद टूटा दादी के साथ किसी तरह बाहर भाग कर जान बचाने में सफल तो रहा लेकिन आग की लपटों से झुलस गया। झोपड़ी में बंधी एक गाय व तीन बकरियों की भी झुलस कर मौत हो गई झोपड़ी में रखा चारपाई बिस्तर भी आगलगी की भेंट चढ़ गया मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता राशि दिए जाने की मांग की गई है।