चंदौली।विकासखंड बुढ़वल गांव की सिवान में स्थित नहर में सोमवार की सुबह मगरमच्छ का बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया| सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार में स्थित चंद्रप्रभा डैम में सुरक्षित उसे छोड़ दिया|बुढ़वल गांव के पश्चिमी सीमा पर स्थित नहर के किनारे धान की कटाई कर रहा है किसानों ने नहर के पानी में मगरमच्छ के बच्चे को देखा तो शोर मचाने लगे| देखते ही देखते वहां दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई| ग्राम प्रधान रामनरेश यादव ने मगरमच्छ मिलने की तत्काल सूचना वन विभाग को दी| मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे में लेकर सरकारी कैंपर वाहन में लादकर उसे चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया|