Young Writer, शहाबगंज। क्षेत्र के ठेकहा गांव के पास से निकली सड़क हरिपुर गांव के पास क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बन्द है। सड़क को मरम्मत कराने की मांग को लेकर उच्चाधिकारियाें को अवगत कराने के बाद भी मरम्मत कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका, जिससे नाराज होकर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने रविवार को क्षतिग्रस्त मार्ग के पास प्रदर्शन किया।
उक्त सड़क चकिया-चंदौली मार्ग व लेवा इलिया मार्ग को जोड़ने का प्रमुख मार्ग हैं। सड़क हरिपुर झाल व भस्करपुर गांव के पास क्षतिग्रस्त हो गयी है। मार्ग खराब होने से चार चक्का वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बन्द है। वहीे खेती किसानी का समय होने के कारण किसान ट्रैक्टर या हार्वेस्टर लाने ले जाने में समस्या हो रही है।अन्य मार्गों से जाने पर पांच किमी का अतिरिक्त दुरी तय करना पड़ रहा है, जबकि उक्त मार्ग से हरिपुर, भष्करपुर, चन्डीपुर, करनौल, ठेकहा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणो का आवागमन होता है। मार्ग के निर्माण के लिये ग्रामीण लोक निर्माण विभाग सहित उच्चाधिकारीयो को अवगत कराया, लेकिन मरम्मत कार्य न होने से ग्रामीण आक्रोशित होकर क्षतिग्रस्त मार्ग के पास प्रर्दशन किया। प्रर्दशनकारी ग्रामीणो का आरोप है कि थोडा़ सा कार्य करा देने से आवागमन प्रारभ्भ हो जाता लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से आवागमन बन्द है।प्रर्दशन के दौरान रिंकू यादव, संतोष कुमार चौहान, कैलाश चौहान, शभ्मू, मनोज कुमार, सन्तोष सहित ग्रामीण उपस्थित थे।