Young writer,chandauli।सकलडीहा। आगामी दिनों विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालय को दुरूस्थ कराया जा रहा है। वहीं रविवार को नईकोट गांव में दबंगों ने 28 मीटर विद्यालय की चहरदिवारी गिरा दिया गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। प्रधानाध्यापक व विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से घटना को लेकर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर बूथों को दुरूस्थ करने का फरमान है। जिसके तहत जिलाधिकारी ने बीस पैरामीटर के तहत विद्यालय का काया कल्प का निर्देश दे रखा है। ग्राम सभा की ओर से विद्यालय में शौचालय कार्य को दुरूस्थ कराया जा रहा था। इसी बीच कुछ दंबगों ने विद्यालय पर पहुंचकर 28 मीटर लम्बी विद्यालय की चहरदिवारी को गिराकर भाग गये। घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रधानाध्यापक गंगाधर पांडेय सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने कोतवाली पहुंचकर घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल अखिलेश मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपितों को चिन्हित कर अगली कार्रवाई की जायेगी।