चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप मंगलवार को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वही बाइक चालक सहित दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज चल रहा है।वही पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।जानकारी के अनुसार मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के तारन पुर गांव निवासी ओमप्रकाश गुप्ता 30 वर्ष अपने पत्नी सिमा गुप्ता 25 वर्ष अपने बच्चे शिवांश 6 वर्ष दिव्यांश 4 वर्ष के साथ सैयदराजा क्षेत्र के चारी गांव में अपने ससुराल अपने साली की शादी में शरीक होने जा रहे थे। जैसे ही वो जसौली गांव के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे से सिमा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी। वही ओमप्रकाश शिवांश व दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सर्विस रोड पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा होगा इससे आधे घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुचे सदर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुचा और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आये। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजन रोते बिलखे पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।