…मैं आ गया हूं, आप भी आइए डिप्टी आरएमओ कार्यालयः मनोज डब्लू


चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू अपने तय वादे के मुताबिक 11 बजे जिला विपणन कार्यालय पर पहुंच गए हैं। हालांकि इस दौरान जिम्मेदार अफसर गैरहाजिर मिले, लेकिन उनकी जगह भारी पुलिस फोर्स डिप्टी आरएमओ कार्यालय में तैनात नजर आयी। इस दौरान सपा नेता मनोज डब्लू ने किसानों का आह्वान किया कि कहा कि मैं तो आ गया हूं अब आप भी अपना भुगतान लेने के लिए आ जाइए, यदि आज अफसरों ने किसानों का भुगतान करने में आनाकानी करते हैं तो आज इन अफसरों को बांधने का काम होगा। यह संदेश देने के साथ ही मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को जिला विपणन कार्यालय पर बैठ गए हैं। विदित हो कि गत दिनों जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचे मनोज सिंह डब्लू को बकाया भुगतान के लिए मंगलवार को किसानों के साथ डिप्टी आरएमओ कार्यालय पर बुलाया था। उन्होंने भरोसा दिया था कि सभी किसानों का बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा। इसी भरोसे के आधार पर मनोज सिंह डब्लू तय समय पर जिला विपणन कार्यालय पहुंचकर अफसरों का इंतजार कर रहे हैं।