Young Writer, चंदौली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया जिला इकाई की ओर से सोमवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष पारस यादव व प्रदेश सचिव कृष्ण यादव काजू की मौजूदगी में सपाइयों ने केक काटा। एक-दूसरे का मुंह मीठा का खुशी का इजहार किया। साथ ही नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन में उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव की अगुवाई में जनसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस दौरान प्रदेश सचिव कृष्णा यादव काजू ने कहा कि प्रसपा आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर से बढ़ रही है और चुनाव बाद किंगमेकर की भूमिका में होगी। पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और बड़ी जीत हासिल कर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेगी। कहा कि जनपद में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। पार्टी अपने गठबंधन के साथियों के साथ जनसेवा के भाव से कार्य करेगी और उसे मुकाम देने का काम करेगी। आज जिस तरह सरकार पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, दलितों पर अत्याचार कर रही है उससे समाज में अशांति व अराजकता फैली हुई है। समाज में फैली इसी अराजकता को दूर करने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने का काम होगा। कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अपना पूरा जीवन पिछड़ों, दलितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है यही वजह है कि आज यूपी का पिछड़ा समाज इतना सशक्त नजर आ रहा है। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष मंजु मौर्य, प्रदेश सचिव कृष्णा यादव काजू, जसवंत यादव, विजय धुरिया, बैजनाथ यादव, मिथिलेश यादव, रामसेवक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।