16 C
New York
Thursday, September 21, 2023

Buy now

देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दे मतदाताः धनंजय सिंह

- Advertisement -

रामगढ़ में मतदाता जागरूकता रैली को रवाना करते धनंजय सिंह।



चहनियां। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को रामगढ़ में मतदाता जागरूकता रैली निकली। इस दौरान तहसीलदार डा. वंदना मिश्रा ने कहा कि युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने व लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है और एक मजबूत टिकाऊ सरकार के गठन के लिए हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए। उक्त जागरूकता रैली को तहसीलदार व प्रबंधक धनंजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान धनंजय सिंह ने कहा कि हम सभी एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं, जहां सरकार बनाने का अधिकार जनता को है। इसके लिए जरूरी है कि हम पहले मतदाता बनें। 1-30 नवम्बर तक प्रत्येक बूथ पर बीएलओ उपलब्ध हैं, जिनसे मिलकर आप अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा, हटवा या उसमें संशोधन करवा सकते हैं। इसके लिए 27 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी चहनियां सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को अपने सामाजिक राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और हम सबको स्वयं के साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए उन्होंने बताया कि ऐसे युवा जिनकी उम्र 01 जनवरी 2022 को 18 साल या उससे ऊपर हो रही है, वे भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इस अवसर पर राकेश रोशन, प्राचार्य प्रेमचंद्र पाण्डेय, डा.सर्वेश शर्मा, डा.प्रवीण सिंह, डा.राजेश पाठक, अवधेश सिंह, भृगुनाथ पाठक, धीरेंद्र राय मौजूद रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह व संचालन अभय कुमार पीके ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights