बाबा कीनाराम मठ में हवन पूजन करते सीओ सकलडीहा अनिरूद्ध सिंह।
बाबा कीनाराम मठ में मत्था टेका तथा चहनियां क्षेत्र में किया गश्त
चहनियां। क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में मत्था टेका। बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी व मातहतों संग चहनियां कस्बा व क्षेत्र में गश्त किया। वही नशेड़ियों व अराजकता फैलाने को कड़ी चेतावनी दी।
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह मंगलवार की देर शाम को बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी व फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त किया। इस दौरान सीओ सकलडीहा ने व्यापारियों से वार्ता किया। तत्पश्चात बाबा कीनाराम मठ में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। वही शराब की दुकानों के बाहर बैठे नशेड़ियों को हिदायत दी। कहा कि यदि क्षेत्र में कोई भी नशे की हालत में उपद्रव करते मिला तो उसे जेल भेजा जायेगा। यदि कोई अराजकतत्व पकड़ा गया तो उसकी भी खैर नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से शांति की अपील की। इस दौरान समित सिंह, राकेश सिंह, अनुप सिंह, पीयूष कुमार, प्रदीप सिंह, अशोक सिंह, देवेंद्र सिंह, दीना दादा उपस्थित थे।