पुर्वांचल डेस्क मड़िहान। बहन का तिलक चढ़ा कर लौट रहे भाई एवं एक रिश्तेदार की अज्ञात वाहन की टक्कर में मौत हो गई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया। बहन की डोली उठने से पहले पहले भाई व एक रिश्तेदार की मौत हो गई । घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत संतनगर चौकी के जमुहरा जंगल में पहुँचा ही था कि अज्ञात वाहन की टक्कर से तिलक चढ़ा कर लौट रहे भाई रिश्तेदार की टक्कर में घायल हो गए और मौत हो गई। श्याम मुरारी पुत्र बंधु पुत्र 28 वर्ष बरी थाना हलिया व अश्वनी पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल 14 वर्ष बाइक से संत नगर चौकी क्षेत्र के पीयूरी गांव में नारायण पुत्र महादेव के लड़की का तिलक देने गए थे ।जहां से वापस लौटते समय चौकी क्षेत्र के जमुहरा जंगल में अज्ञात वाहन के टक्कर से दोनों बाइक सवार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची संत नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संत नगर चौकी इंचार्ज माधव सिंह ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि बहन का तिलक चढ़ाने के लिए भाई गया था। बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई। बताते चलें कि हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव निवासी श्याम मुरारी पुत्र बंधु 28 वर्ष अपने रिश्तेदार अश्वनी पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल 14 वर्ष के साथ संत नगर चौकी क्षेत्र के पीयूरी गांव निवासी नारायण पुत्र महादेव के लड़के से अपनी बहन की शादी तय किया था। जिसके लिए बुधवार को तिलक देने के लिए अपने घर से अपने रिश्तेदार के साथ हालिया गए थे जहां तिलकोत्सव कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम हो गई। बहन का तिलक देकर श्याम मुरारी अपने रिश्तेदार अश्वनी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। जैसे ही जब जमुहरा जंगल के पास पहुंचा था की अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई