कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते वक्ता।
चंदौली। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में गुरुवार को उद्यान विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। इसके बाद उद्यान अधिकारी अल्का श्रीवास्तव ने विभाग की ओर से किसानों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रथम आवक, प्रथम पावक के सिद्धांत पर संचालित हैं। इसके अंतर्गत सामान्य और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवारों को विभिन्न औद्यानिक कार्यक्रमों के माध्यम से लाभान्वित किया जाता हैं। योजना अंतर्गत जनपद में फल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में आम, अमरुद, किन्नो एवं केला के 35.0 हेक्टेयर, हाई वैल्यू वेजीटेबल क्राप (टमाटर, शिमला मिर्च, कद्दुवार्गीय, गोभीवर्गीय, और परवल) के अंतर्गत 88 हेक्टर तथा मसाला की खेती कार्यक्रम (मसाला मिर्च, प्याज, लहसून, एवं धनिया) के अंतर्गत 120 हेक्टेयर तथा फूलो की खेती कार्यक्रम के अंतर्गत 15 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। जिनपर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य हैं। इसके अतिरिक्त मौन पालन, प्याज भण्डारण गृह की स्थापना, मशीनीकरण कार्यक्रम (मिनी ट्रैक्टर एवं पावर ट्रिलर) पर 25 से 50 प्रतिश का अनुदान अनुमन्य हैं। उपरोक्त कार्यक्रमों में जनपद को कुल 506 हेक्टेयर के भौतिक लक्ष्यों के सापेक्ष 51.06 लाख का वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। उद्यान निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि औषधीय पौध मिशन योजना के तहत जनपद के कृषको को औषधीय पौधो जैसे-तुलसी, सतावर, एलोवेरा की खेती पर 30 प्रतिशत अनुदान दिया जाता हैं। एससीपी राज्य सेक्टर योजना के अंतर्गत कद्दुवर्गीय सब्जी, शिमला मिर्च, मसाला मिर्च, धनिया, लहसून, गेंदा कि खेती में 75 से 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाता हैं। मनरेगा के अंतर्गत जनपद के अनुसूचित जाति/जनजाति तथा लघु एवं सीमांत कृषक जिनके परिवार में मनरेगा जाब कार्ड उपलब्ध हो उनके प्रक्षेत्रो पर आम, अमरुद, नीबू के सघन बाग रोपण लिए मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना संचालित हैं जिसमे 60 हेक्टेयर के भौतिक लक्ष्यों के सापेक्ष 37.23 लाख के वित्तीय लक्ष्य स्वीकृत है। इस अवसर पर बसंत दुबे, हरिश्चंद्र पटेल, दिनेश यादव, विरेंद्र कुमार, सत्येंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।