कांटा से भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकालते कांग्रेसी।
चंदौली। क्षेत्र के कांटा गांव में गुरुवार को कांग्रेस ने भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव टीआर दिनकर की अगुवाई में पदयात्रा निकालकर दर्जन भर गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान महंगाई, भ्रष्टाचार व बढ़ते अपराध के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। आह्वान किया कि महंगाई को हटाने के लिए भाजपा को सरकार से भगाना जरूरी हो गया।
इस दौरान कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा चकिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत कांटा के गांव सभा विशुनपुरा, जमोखर, परासी आदि का भ्रमण किया। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार की नाकामियों को गांव-गांव बताया। भाजपा को किसान व नौजवान विरोधी करार दिया। कहा कि तीन कृषि कानूनों को लाकर सरकार ने किसानों के अस्तित्व को हाशिए पर लाने का काम किया था, लेकिन अब अपने गिरते जनाधार और यूपी के साथ-साथ हरियाणा व पंजाब में चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार ने कानून वापसी की बात कही है। कहा कि पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी देने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। ऐसी सरकार जो पूंजीपतियों का लाभ सोचती है उसे जल्द से जल्द सत्ता से हटा देना जनहित में है। इस अवसर पर प्रताप नारायण पांडेय, गंगा प्रसाद, दयाराम कवि, मनसा देवी, रीना देवी, ब्लॉक अध्यक्ष चकिया श्रीकांत पाठक, कमलेश कुमार संत, कंचन प्रसाद मालधनी, मुकेश गौतम, अनिल कुमार, राहुल खरवार, जयप्रकाश, संतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।