धानापुर महर्षि बाल्मीकि इंटर कॉलेज के मैदान पर 100मी,200मी दौड़ में प्रथम स्थान लाकर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए शहीदी धरती धानापुर को 6 वीं बार जिला चैंपियन बनाने में सहयोग करने के लिए कम्पोजिट विद्यालय कुसुम्ही की छात्रा महिमा को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान व विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका छात्र छात्राओं द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें प्रधानाचार्या नाजमा बेगम,संजय यादव,संजय सुमन,जयशंकर प्रसाद,मिथिलेश कुमार,नत्थू यादव,अनुपम,नाज़नीन,नीतू यादव,मीता कुमारी,सावित्री यादव आदि अध्यापक मौजूद रहे,कुसुम्ही गांव में हर्ष सभी बच्चों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगा क्योंकि महिमा बहुत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है।