चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू शुक्रवार को भदाहूं गांव के दौरे पर थे। इस दौरान चौपाल लगाकर ग्रामीणों की दुश्वारियों व दर्द से रूबरू हुए। साथ ही उनमें कंबल का वितरण दिया। भरोसा दिया कि सपा की सरकार बनी तो भदाहूं को लोहिया गांव घोषित कराकर बेघर परिवारों के पक्के मकान का सपना पूरा किया जाएगा। इसके अलावा गांव की अन्य जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। अंत में उन्होंने समाजवादी पार्टी के हाथों को सशक्त बनाने का आह्वान ग्रामीणों से किया।
इस दौरान उन्होंने संविधान दिवस के बारे में ग्रामीणों को बताया। कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के संविधान में प्रदत्त अधिकारियों व शक्तियों की देन है कि आज बड़े-बड़े महलों में रहने वाले रसूखदार गरीबों की झोपड़ी तक चलकर आ रहे हैं। आप से आपके वोट के लिए अनुनय विनय कर रही है। यह बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की त्याग, तपस्या के बाद दलित, पिछड़ों व गरीबों को मिला मतदान का अधिकार एक अमल्य तोहफा है जो अनमोल है इसकी कीमत को समझें। कहा कि अपने मत का निष्पक्ष, भयमुक्त व लोभरहित होकर इस्तेमाल करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान दें। कहा कि आज समाज के तोड़ने वाले लोग आपके बीच आएंगे, आपको अपना बताएंगे लेकिन आप सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। मतदाताओं को उन लोगों में फर्क करके उन्हें पहचानना होगा कि कौन आपके बीच पांच साल रहा है और कौन चुनाव के वक्त आपके वोट को चुराने व उस पर डांका डालने आया है। भरोसा दिया कि समाजवादी सरकार बनने के बाद रुके पड़े विकास कार्य होंगे। साथ ही जनकल्याण का काम भी पूरी शिद्दत व ईमानदारी के साथ होगा। अंत में उन्होंने युवाओं को रोजगार की बात की। भरोसा दिया समाजवादी सरकार बनने के बाद आवाजापुर में सेना भर्ती कराई जाएगी। इस अवसर पर रामजनम यादव, चंदन सिंह, आनंद सिंह, बबलू सिंह, दामोदर सिंह, पप्पू सिंह, बबलू सिंह, मनीष सिंह, जितेंद्र सिंह, कबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता गोपाल सिंह व संचालन सुरेश यादव ने किया।