Young Writer, पड़ाव। इन दिनों कुछ दुकानदार खाद्य पदार्थ की बिक्री के नाम पर लोगों की सेहत व स्वास्यि के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इनके द्वारा एक्सपायर हो चुकी खाने पीने के सामान खुले बाजार में बेखौफ होकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। जबकि खाद्य सुरक्षा महकमा आंख मूंदे मौन साधे हैं। इस बात को लेकर कोई आम आदमी संबंधित विभाग को सूचना भी देता है तो उस पर विभाग कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ आश्वासन देता है।
इसी कड़ी में क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित एक दुकान पर (एक्सपायरी डेट) समय अवधि समाप्ति वाला (फूड प्रोडक्ट) खाद्य समाग्री बेखौफ होकर बड़ी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। उक्त दुकान पर दूध से लेकर नमकीन तक सभी खाद्य सामग्री समय अवधि समाप्ति अर्थात स्पायरी डेट वाला बेखौफ होकर बड़ी धड़ल्ले से दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा है जबकि बड़ी बात यह रही ब्रांडेड अमूल कंपनी की छाझ और हल्दीराम कंपनी की नमकीन एक्सपायरी डेट वाली बेचा जा रहा है जब इस सिलसिले में दुकान पर बैठी महिला से बात किया तो सीधा जवाब दिया कि लेना हो तो लो नहीं तो दुकान से चलते बनो। गौरतलब हो कि इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व एक मिष्ठान की दुकान पर एक्सपायरी डेट वाली कोल्ड ड्रिंक बेचा जा रही थी। मतलब यह साफ है पड़ाव क्षेत्र में ज्यादातर दुकानों पर समय अवधि समाप्ति वाला खाद्य सामग्री और पेय पदार्थ बेखौफ होकर लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए धड़ल्ले से बेचा जा रहा है वही इस संदर्भ में क्षेत्रीय फूड इंस्पेक्टर विनय शाही को फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया‚ लेकिन उनका मोबाइल फोन नहीं उठा। लेकिन दुकानदारों द्वारा जान–बूझ कर ऐसा कृत्य करने से लोगों की सेहत को सीधा खतरा है।
इनसेट–––
बिस्कुट खाने से बीमार हो गए थे चार बच्चे
पड़ाव। अभी हाल में अलीनगर थाना क्षेत्र के धरना गांव में बिस्कुट खाने से एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार हो गए थे। इस घटना के बाद भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने सक्रियता नहीं दिखा। ऐसी छोटी–मोटी घटनाओं के बाद भी महकमा हरकत में नहीं आया तो कभी भी किसी के साथ कोई अप्रिय घटना घटने से इन्कार नहीं किया जा सकता।