Young Writer, चंदौली। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनार्न्तत दर्जी व हलवाई ट्रेड का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान जिला उद्योग एव उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के सहायक आयुक्त प्रेम सिंह प्रशिक्षण प्राप्त 250 अभ्यर्थियों में प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। साथ ही उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने में आर्थिक सहयोग व संबल प्रदान करने का भरोसा भी दिया।
उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिससे पारंपरिक कारीगारों के हुनर को निखारने का काम हो रहा है। आप सभी को निःशुल्क छह दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा कारीगरों की आर्थिक समृद्वि के लिए उनको तकनीकी, सैद्वान्तिक तथा व्यवहारिक जानकारी देकर अपनी उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार तथा उचित मूल्य के लिए बाजार से सीधे जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण व्यक्तियों को प्रमाण-पत्र तथा सरकार द्वारा ट्रेडवार टूल किट प्रदान किया जाएगा, जिससे परम्परागत कारीगरों की आर्थिक स्थिति सुधारी जा सके। व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा मुद्रा ऋण योजना चलायी जा रही है। यूपिको के जिला समन्यवक रामचन्द्र ने कहा कि अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा तकनीकी, सैद्वान्तिक, व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राममनोहर, श्रीकान्त, हरे राम ज्योति, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, सना आदि उपस्थित रहे।
रहे।