17.4 C
New York
Sunday, September 8, 2024

Buy now

चंदौली चर्चित तेल माफिया की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क, टैंकरों से डीजल पेट्रोल की चोरी में रहा संलिप्त

- Advertisement -

चंदौली योगी राज में गुंडे अपराधियों की शामत आई है । पुलिस व प्रशासन का डंडा मंगलवार को अलीनगर के चर्चित तेल माफिया पर चला । जिलाधिकारी संजीव सिंह ने तेल माफिया की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है । इसके अनुपालन में पुलिस व प्रशासनिक टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची और आरोपित के 38 लाख के भूखंड पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए बोर्ड लगवा दिया । मुनादी भी कराई गई । आरोपित गिरोहबंद अपराध में संलिप्त रहा । उसके खिलाफ अलीनगर थाने में तेल चोरी के मुकदमे दर्ज हैं । कार्रवाई से खलबली मची है ।
मोहम्मद इस्तेहार अलीनगर स्थित तेल डिपो में आने वाले टैंकरों से डीजल , पेट्रोल की चोरी में संलिप्त रहा । उसके खिलाफ अलीनगर थाना में लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं । जिलाधिकारी ने तेल माफिया के भूखंड व टैंकर को कुर्क करने का आदेश दिया है । इसके अनुपालन में मंगलवार को सदर तहसीलदार सतीश कुमार के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । पुलिस ने 38 लाख के भूखंड को सील कर कुर्की का बोर्ड लगा दिया । वहीं 10 टैंकरों का पता लगाया जा रहा है । जल्द ही इसे भी कुर्क कर लिया जाएगा । तहसीलदार ने बताया कि तेल माफिया ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की थी । इसलिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है । 38 लाख के भूखंड को कुर्क करते हुए बोर्ड लगा दिया गया है । जल्द ही वाहन भी कुर्क कर लिए जाएंगे । जांच अधिकारी और मुगलसराय इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा ने बताया कि तेल माफिया के टैंकर व अन्य संपत्ति का पता लगाया जा रहा है । उसे भी कुर्क किया जाएगा ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights