Young Writer, चंदौली। जनपद में चल रही खाद की समस्या का केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पांडेय किसानों की इस समस्या को स्वतः संज्ञान लेकर ज़िलाधिकारी चंदौली तथा उत्तर प्रदेश सरकार के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चंदौली जनपद को खाद आपूर्ति किए जाने को लेकर सम्यक् जानकारी ली। साथ ही भारत सरकार में रसायन एवं उर्वरक विभाग के उच्च अधिकारी जतिन चोपड़ा डायरेक्टर मूवमेंट से बात करके समस्याके समाधान की पहल की। धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली संसदीय क्षेत्र में डीएपी की किल्लत से गेहूं फसल उत्पादन तथा किसानों की आमदनी पर सम्भावित प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए उन्होंने खाद आपूर्ति को लेकर सजगता करते हुए तत्काल खाद आपूर्ति की समस्या का निदान करने का आग्रह किया । जतिन चोपड़ा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद की एक रैक वाराणसी के लिए रवाना कर दी जो शिवपुर उतरेगी।इसमें से चन्दौली के लिए भी खाद आपूर्ति की जायेगी तथा दो स्पेशल रैक खाद की जनपद चन्दौली के लिए रवानगी उन्होंने सुनिश्चित करायी जो अत्यंत शीघ्र चन्दौली पहुँचेगी। डॉ० पाण्डेय ने चन्दौली संसदीय क्षेत्र वासियों को आश्वस्त किया है कि अपने संसदीय क्षेत्र में खाद आपूर्ति की समस्या नही आने देंगे। रवी फसल के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध रहेगी।