गरीब चम्पा देवी के निधन पर आर्थिक मदद करती बबिता यादव।
चंदौली। नियामताबाद सेक्टर-5 से जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव विषम परिस्थितियों में लोगों के दुख-दर्द को बांट रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को वह गोधना गांव पहुंची। वहां उन्होंने चम्पा देवी के निधन पर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। दुख की इस घटना में अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही परिवार को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद भी प्रदान किया।
विदित हो कि चम्पा देवी अंत्य गरीब थी, जिन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण बबित यादव द्वारा उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पेंशन दिया जा रहा था कि ताकि आर्थिक तंगी में उनका परिवार भोजन जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सके। इसी बीच उनके निधन की सूचना पर वह गोधना पहुंचकर परिजनों से मिली और दुख की घड़ी में अपना साथ व संबल प्रदान किया। कहा कि गरीब जनता के दुख में भागीदार होना हर जनप्रतिनिधि का नैतिक दायित्व बनता है। क्योंकि जनता की सेवा का संकल्प ऐसे ही कार्यों से पूर्ण होता है। इसके साथ ही उन्होंने दाह-संस्कार की सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया जाएगा।