Young Writer, पड़ाव। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के लोकार्पण समारोह के साक्षी बनने आए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मंगलवार को जनपद भ्रमण रहे। इस दौरान मुख्यमंत्रियों का जत्था भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में पड़ाव स्थित दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंचे, जहां उपवन की भव्यता को मुख्यमंत्रियों व उनके परिवार के लोगों ने निहारा। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पर बनी 3डी फिल्म को भी मुख्यमंत्रियों व उनके परिजनों ने देखा।
इस दौरान डीएम संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल सहित जनपद के भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने आगवानी की। इसके मद्देनजर दीनदयाल उपवन को भव्यता देखते ही बन रही थी। विदित हो कि मंगलवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। उक्त बैठक की समाप्ति के मुख्यमंत्री ने काशी की भव्यता व आस्था को करीब से निहारा। इसके बाद काशी का हिस्सा रहे चंदौली जनपद के अंतिम छोर पर बने पंडित दीनदयाल उपवन की भव्यता को भी निहारने पहुंचे। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्रियों के दल की अगुवाई कर रहे थे, वहीं जिले से डीएम-एसपी समेत तमाम दिग्गज भाजपाइयों ने अतिथियों की आगवानी की। साथ ही दीनदयाल उपवन में समय गुजारा। इस दौरान उपवन को रंग-बिरंगी रौशनी से भव्यता प्रदान की गयी थी। उपवन की दीवारों पर दीनदयाल के जीवन वृत्त की अंकित पंक्तियों को भी मुख्यमंत्रियों के दल ने पढ़ा, समझा और उनके त्याग, तपस्या व बलिदान से रूबरू हुए। साथ ही उपवन में स्थापित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के निर्माण के बाबत मुख्यमंत्रियों ने जानकारी हासिल किया। वहीं दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर तैयार की गयी 3डी फिल्म भी अतिथियों ने देखा और दीनदयाल के जीवन को करीब से महसूस किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर‚ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान‚ भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह‚ सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, साधना सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।