चंदौली। जनपद में मौसम बदलते ही ठण्ड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब लोग शाम सुबह के वक्त ठण्ड से ठिठुरने लगे।जैसे ही तेज़ ठण्ड ने अपनी मजबूत दस्तक देने लगी है। वैसे ही कस्बे में जगह जगह चट्टी चैराहो पर अलाव जलाने की मांग उठने लगी हैं। कस्बे के लोगों ने बढ़ते ठण्ड को देखते हुए बढ़ने नगर पंचायत प्रशासन से चौराहों बस स्टैंड जिलाअस्पताल आदि जगहों पर अलाव जलवाने की मांग की है ।लोगों का कहना है कि ठण्ड के मौसम में आम आदमी के लिए जगह जगह चट्टी चौराहों पर जलने वाला अलाव ही ठण्ड से बचने का एक मात्र साधन होता है जहाँ लोग बस या ट्रेन के लिए आने जाने वालों के लिए सहारा साबित होता है।इस समय कुछ दिनों से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ऐसे में नगर अलाव की मांग उठना लाजिमी है।
इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि ठण्ड बढ़ते ही नगर पंचायत अलाव जलवाने को लेकर तैयारी शुरू कर दिया है। जल्द ही नगर में अलाव जलवाए जाएंगे। जिससे लोगो को ठंड से राहत मिल सके।