16 C
New York
Sunday, May 19, 2024

Buy now

चकिया के कवि सम्मेलन में हास्य व व्यंग्य की बही गंगा

- Advertisement -

एसडीएम आवास परिसर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित
Young Writer, चकिया। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से रविवार को उपजिलाधिकारी आवास परिसर में रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विधायक शारदा प्रसाद, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, कोतवाल राजेश यादव, दिव्या जायसवाल ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कवि सम्मेलन का आगाज मां सरस्वती की वंदना के साथ लखनऊ की कवि व्याख्या मिश्रा ने किया। जनपद निवासी गीतकार मनोज द्विवेदी मधुर ने सबसे सब काम हो नहीं सकता, हर कोई राम हो नहीं हो सकता… की भावपूर्ण प्रस्तुती कर माहौल भक्तिमय बना दिया। प्रतापगढ़ की प्रीति पांडेय ने फौजी पिया सरहद से जीतकर, पूनम की रात में चले आइए…सुनाकर प्रेम सौहार्द का माहौल बनायौ बाराबंकी के प्रमोद पंकज ने रात 10 बजे के बाद यदि मारा गया रावण तो पचखा में फिर पांच लेके जाएगा। लखनऊ के वीर रस के कवि विख्यात मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति से देशभक्ति का जज्बा श्रोताओं में भर दिया। बाराबंकी के दुष्यंत शुक्ला सिंह नादी ने कविता उनके नाम लिखूं जो बारूद ऊपर लेटे हैं… प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा लखनऊ की सोनी मिश्रा हास्य कवि मधुप श्रीवास्तव नरकंकाल ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को खूब हंसाया आई व्याख्या मिश्रा ने मै गजल हूं गुनगुना लीजिए गा प्रस्तुत कर सुधी श्रोताओं को खूब हंसाया। आयोजक मंडल के शीतला प्रसाद राय, गौरव श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्र, वैभव मिश्रा, विजय विश्वकर्मा, मोहन पांडेय, एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा, मुगलसराय के चेयरमैन संतोष खरवार, गीता शुक्ला‚ रतीश कुमार‚ सद्दाम खान‚ इबरार अली‚ विनोद मौर्या‚ मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन कवि अशोक सुंदरानी व धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शंकर त्रिपाठी ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights