Young Writer, सकलडीहा। सकलडीहा सीएचसी का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंर्ड्डस (एनक्यूएएस) की मानक तहत चयन होने की प्रबल संभावना है। जिसे लेकर सोमवार को लोकबंधु राजनारायण हास्पिटल लखनऊ की डायरेक्टर डा. दीपा त्यागी (एनक्यूएएस) टीम द्वारा सकलडीहा सीएचसी का निरीक्षण किया गया। करीब पांच घंटे तक चली गहन निरीक्षण में सीएचसी का परफारमेंस बेहतर होने पर संतोष प्रकट किया। इस मौके पर सीएचसी प्रशासन के साथ जांच टीम के सदस्य मौजूद रहे। (एनक्यूएएस) टीम द्वारा चयनित होने पर सीएचसी की चिकित्सकी सुविधा और बेहतर हो जायेगा। जिसे लेकर सीएचसी और जिले की स्वास्थ्य टीम लगातार प्रयासरत है।
तहसील स्तर पर महिला और ग्रामीणों को बड़े हॉस्पिटलों की तरह चिकित्सकी सुविधा मिले इसके लिये केन्द्र और प्रदेश की सरकार लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में सीएचसी के बेहतर परफारमेंस पर (एनक्यूएएस) की राज्य स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें जांच कक्ष, एक्सरें, ब्लड बैंक,आपरेशन कक्ष, वार्ड, दवा, आपात कक्ष, एनआईसीयू,टीकाकरण सहित अन्य उपलब्धियों पर गहनता से जांच किया। करीब पांच घंटे तक डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों से चली पूछताथ में डायरेक्टर ने संतोष प्रकट किया। इस बाबत डायरेक्टर डा. दीपा त्यागी ने बताया कि सीएचसी का परफारमेंस बेहतर है। (एनक्यूएएस) दिल्ली की टीम जांच कर सकती है। इस दौरान डा. प्रियंका त्रिपाठी ,सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव, डा. श्रेया सिंह, डा. एलबी शर्मा, डा. मेजर उपेन्द्र पाठक,डा. संजीव जायसवाल, डा. मीना, डा. पूजा, डा. श्वेता, डा. बीके प्रसाद, नंदलाल, रौशन सहित अन्य मौजूद रहे।