नाराज डीएम ने गैरहाजिर चिकित्सकों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को मैढ़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 18 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। इसपर डीएम ने नाराजगी प्रकट की। साथ ही अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं कई चिकित्सकों व कर्मियों के पिछले कई दिनों से उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर दर्ज नहीं होने से उन सभी को अनुपस्थित मानते हुए कार्रवाई की हिदायत दी।
डीएम के निरीक्षण में छह चिकित्सक, एक-एक स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट समेत 10 संविदा कर्मी लापता मिले। वहीं ओपीडी संचालित होती नहीं पायी गई। साथ ही जांच में यह भी पाया गया कि सीएचसी के सबसेन्टर पर एक भी डिलेवरी नहीं होते पायी गई। आपरेशन रूम क्रियाशील नहीं पाया गया। इसके अलावा लेवर रूम में प्रयोग होने वाले उपकरण रहने के बावजूद भी स्टालेशन व क्रियाशील नहीं मिले। इसपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से तीन दिवस में आवश्यक कृत कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुराने जर्जर भवन को ध्वस्तीकरण अब तक नहीं किए जाने पर सीएमओ को तलब भी किया है। साथ ही इस आशय का स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने अस्पताल परिसर व कक्षों में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। वहीं तत्काल समुचित निस्तारण करने की हिदायत दी। उन्होंने चेताया कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी दिए गए दायित्वों का निर्वह्न करें। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।