Young Writer, इलिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटवामाफी तथा इलिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कटवामाफी स्वास्थ्य केंद्र पर कई कर्मचारी बगैर छुट्टी लिये लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी मिलेश मालवीय को कड़ी फटकार लगाई तथा चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध न रहने पर जवाब-तलब किया।
ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दोपहर दो बजे कटवांमाफी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां फार्मासिस्ट अखिलेश पांडेय, सुनील कुमार सिंह, बीएचडब्ल्यू आरती देवी, सद्दाम हुसैन बगैर छुट्टी लिए ही स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिले। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जब अभिलेखों का निरीक्षण किया तो पता चला कि यह सारे कर्मचारी लंबे समय से बगैर छुट्टी लिए अनाधिकृत रूप से स्वास्थ्य केंद्र से गायब है। जिस पर उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई, टॉयलेट, ऑपरेशन थिएटर, वूमेन वार्ड की बेहद खराब स्थिति पायी तथा लंबे समय से साफ सफाई ना होने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी निलेश मालवीय को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा वैलनेस सेंटर इलिया पहुंचे, जहां चिकित्साधिकारी सहित सभी स्टॉप उपस्थित पाए गए। बताया कि कटवामाफी स्वास्थ्य केंद्र पर पाई गई कमियों को तत्काल दुरुस्त करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।