पीड़ित की मड़ई में आगजनी से सात मवेशियों की मौत, अनाज व बिस्तर जला
Young Writer, इलिया। थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव में सोमवार की रात मामूली विवाद ने बड़े घटना की शक्ल अख्तियार कर लिया। बाइक लहराकर चलने से मना करने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट व आगजनी तक पहुंच गया। इस घटना में जहां आग से जलकर पीड़ित परिवार के सात मवेशियों की मौत हो गई। वहीं खाने-पीने व ओढ़ने का कंबल-बिस्तर व रजाई भी जलकर नष्ट हो गया। साथ ही दबंगों ने परिवार के लोगों संग जमकर मारपीट भी की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इलिया थाने को दी गयी तहरीर के मुताबिक खखड़ा गांव निवासी रामू यादव सोमवार की शाम गांव के बाहर स्थित मड़ई से घर लौट रहे थे नहर पुलिया के पास गांव के ही राजकुमार सिंह उर्फ प्रिसंह बाइक लहराते हुए आया। इस तरह गाड़ी चलाने पर टोकने पर उसने गाली-गलौज किया और मारपीट भी की। इसके बाद वह किसी तरह जान बचाकर गांव में भागा। वह जब अपने गांव के बाहर स्थित मड़ई पर पहुंचा तो देखा कि राजकुमार सिंह अपने भाई व पिता के साथ वहां मौजूद होकर गाली दे रहा था। आरोप है कि आरोपी प्रिंस अपने भाई व पिता के साथ मिलकर मड़ई पर मौजूद रामू यादव के पिता पारसनाथ मारपीट के करने साथ ही गाली-गलौज किया और धमकी दी। साथ ही मड़ई में आग लगा दिया, जिसमें उसके अंदर बंधी कुल सात मवेशियों की जलने से मौत हो गयी, वहीं मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। इसके अलावा मड़ई के अंदर रखा अनाज, मवेशियों का चारा, रसाई-बिस्तर व कंबल आदि भी जलकर राख हो गया। पीड़ित रामू ने बताया कि उनसे घटना के वक्त काफी शोर मचाया, लेकिन घटना गांव के बाहर होने के कारण मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा। घटना के बाद पीड़ित रामू इलिया थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तहरीर दी। इलिया थाना पुलिस पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोप प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। पीड़ित रामू ने बताया कि इस घटना के बाद उसके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है। उसके मवेशियों कीमौत से बड़ा नुकसान हुआ है। साथ ही अनाज व बिस्तर जल जाने से ठंड में ठिठुरने को हम सभी विवश हैं।