चंदौली। मुख्यालय स्थित 132 केवी विद्युत उपकेंद्र मंगलवार की रात धू-धूकर जल उठा। शार्ट-सर्किट से पटाखों की तरह आवाजें आयी तो अंदर मौजूद कर्मचारी-अधिकारी व आसपास के निवासी परिसर छोड़ भाग खड़े हुए। देखते ही देखता पूरा पावर हाउस परिवार रौशनी से भर गया। इस दौरान रही तेज रौशनी कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी, जो जहां मौजूद था वहीं से उसने घटना को अपने कैमरे में कैद कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था जैसे पूरा चंदौली नगर दुधिया रौशनी से नहा उठा हो। खैर नुकसान कितना हुआ औरकब तक उसे दुरूस्त किया जा सकेगा। फिलहाल इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। समाचार दिए जाने तक पूरा पावर हाउस परिसर आग की चपेट में था और लोग दूर खड़े होकर तमाशबीन बने हुए थे। इस घटना के बाद चंदौली मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों की बिजली गुल हो गयी है।