3 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

अम्बेडकरवादी व लोहियावादी बनाएंगे समतामूलक समाज

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के नवहीं गांव से समाजवादी पार्टी ने अम्बेडकर जनसंदेश यात्रा का आगाजा किया, जिसे सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त यात्रा पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार की अगुवाई में नवहीं से नौगढ़ के अंतिम छोर तक जाएगी। इसका उद्देश्य अम्बेडकरवादी व लोहियावादी विचाराधारा वाले लोगों को संगठित कर एक मंच पर लाना है। इसी उद्देश्य के साथ यात्रा नवही से रवाना हुई। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर इस यात्रा के साथ ही यूपी की अनुपयोगी सरकार को बदलने का शुभारंभ किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को बहुत दर्द दिया है। जुल्म व ज्यादती से आज दलित, पिछड़ा, असहाय व गरीब तबका कराह रहा है। ऐसी सरकार को सत्ता से दूर करने के लिए चकिया विधानसभा के कोने-कोने तक बाबा साहब डा.भीम राव अम्बेडकर व डा. राममनोहर लोहिया के विचारों को पहुंचाना है, ताकि अम्बेडकरवादी व लोहियावादी मिलकर यूपी में समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आगे आएं और अपनी महत्वपूर्ण योगदान दें। यही संदेश के साथ यह संदेश यात्रा निकाली जा रही है। बताया कि यात्रा जिस इलाके में जाएगी सपा झंडा अभियान के तहत लोगों के मकानों, दुकानों व प्रतिष्ठानों पर पार्टी का परचम लहराने का काम होगा। कहा कि जिस तरह ने पांच साल तक जनता को महंगाई की आग में झुलसाया। आज वही सरकार चुनाव को देखते हुए जनता को प्रलोभन देकर भ्रमिक करने का प्रयास कर रही है। लेकिन जनता सबकुछ जानती है। लोग कोरोना काल क त्रासदी को आज तक नहीं भुले। किस तरह जब लोगों को दवा‚ ईलाज व सरकारी मदद की जरूरत थी‚ तब सरकार मूकदर्शक बनी हुई थी। इस अवसर पर विधानसभा इकाई अध्यक्ष प्रभुनारायण सिंह यादव, राजेंद्र गौतम, मुस्ताक खान, सुदामा, महेंद्र मौर्या, अवधेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights