Young Writer, धानापुर। सिद्धपीठ खड़ान में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एमएलसी आशुतोष सिन्हा समेत सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर समेत सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू शरीक हुए। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं की बेहतर, समन्वय व समर्पण की बतौर सपा के एक सामान्य कार्यकर्ता को विधान परिषद सदस्य बनने का गौरव हासिल हुआ, लिहाजा अपने ताकत को कम न आंके। अपने आप को संगठित रहे और जन विरोधी ताकतों को करारा जवाब दें।
इस दौरान मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क सहित जैसी बुनियादी सेवाएं बेहतर करना सपा सरकार का पहले भी लक्ष्य था और आगे भी सरकार में लौटने के बाद शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं बेहतर होंगी। कहा कि बेटियों की शिक्षा को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता होगी। सैयदराजा की एक-एक बेटी डीएम-एसपी, इंजीनियर व डाक्टर बने गरीबों के इस सपने को साकार किया जाएगा। बेटियों के आंखों में आज जो सपना है उसे साकार किया जाएगा। कहा कि भाजपा सरकार ने गड्ढामुक्त सड़कों की बातें कही, लेकिन ऐसा कर नहीं पायी। सपा की सरकार में सड़कें चमकेगी और गांव के सिवान व खलिहान मंडियों से जुड़ेंगे। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा कि समाजसेवा के ध्येय से राजनीति में आया हूं और अंतिम सांस तक समाज के लिए राजनीति करूंगा। गरीब जन के रोटी, कपड़ा व मकान की बुनियादी जरूरत पूरी करने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर रामजनम यादव, अंजनी सिंह, अनिल सिंह, जिज्ञासा यादव, नरेंद्र सिंह, राजेश सिंह गुड्डू, रविशंकर सिंह, विजय सिंह, जय भान पांडेय, दिनेश सिंह, बचाऊ सिंह, दया यादव, सुरेश यादव, रेहान खान, राम दुलारे कनौजिया आदि उपस्थित रहे।